स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज, वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया
वाराणसी, 21 जून, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज, वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डॉ० ए० पी० जे० अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय केकुलपति प्रोफेसर पी० के० मिश्र बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करतेहुए डॉ० ए० पी० जे० अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० पी०के० मिश्र ने अन्तरराष्ट्रीय योगदिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि योग ही एकमात्र माध्यम है जिससे मनुष्य अपने आचार-विचार एवं व्यवहारमें संतुलन स्थापित कर सकता है। वर्तमान समय में न केवल जल-थल व वायु बल्कि मनुष्य का आहार एवं व्यवहारभी प्रदुषित हुआ है। इन विसंगतियों को दूर करने का एकमात्र उत्तम साधन योग है। इसके परिणाम स्वरुप ही समाजएवं वातावरण में स्थायित्व लाना संभव हो पायेगा। योग की दार्शनिक व्याख्या करते हुए प्रो० मिश्र ने कहा कि योगएक स्वस्थ और संतुलित अवस्था के लिए शरीर और मन के बीच एक सामंजस्यपूर्ण सम्बन्ध बनाने के बारे में हैं।योग से समन्वय, सबद्धता और साहचर्यता की भावना को प्रबल किया जा सकता है। योग आधारित जीवन शैली कोअपनाने का आह्वान करते हुए प्रो० मिश्र ने कहा कि योग सिर्फ करने का नहीं बल्कि जीने का नाम है। उन्होंने कहाकि योग को आत्मसात करके ही हम प्रकृतिमय जीवन जी सकते हैं।
एस० एम० एस०, वाराणसी के निदेशक प्रोफेसर पी० एन० झा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि इस वर्षयोग दिवस की थीम मानवता के लिए योग; है। 5000 वर्षों से योग सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है, इसमेंसम्पूर्ण मानव जाति को एक सूत्र में पिरोने की अद्भुत क्षमता है। योग की वैज्ञानिकता पर प्रकाश डालते हुए प्री० झाने कहा कि शारीरिक और मानसिक दोनों ही व्याधियों से छुटकारा पाने का उत्तम साधन योग है। कोरोना महामारी केबाद व्यक्ति के शारीरिक और उससे कहीं अधिक मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ा है, नयी वास्तविकता औरअतिरिक्त कार्यभार के दौर में योग तमाम प्रतिबंधों के बीच भी शारीरिक फिटनेस बनाये रखने के साथ साथ किसी कीमानसिक शान्ति में योगदान के देने लिए समाधान प्रदान करता है |
इस दौरान डॉ० अमित किशोर सिन्हा के निर्देशन में योग प्रशिक्षण सत्र का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ीसंख्या में संस्थान के विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल ऑफ मैनेजमेंटसाइंसेज, वाराणसी के अधिशासी सचिव डॉ० एम० पी० सिंह, निदेशक प्रो. पी. एन. झा, कुलसचिव श्री संजय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अध्यापक, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन डॉ० अंजू सिंह ने कियाऔर धन्यवाद ज्ञापन योग दिवस कार्यक्रम समन्वयक प्रो० कमलशील मिश्र ने दिया ।