News Details


Women Safety Awareness Campaign organized jointly by School of Management Sciences, Varanasi and Uttar Pradesh Police

स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेज, वाराणसी और उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान” ने छात्राओं में आत्मविश्वास, जागरूकता और साहस की नई किरण जगाई।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने नारी सुरक्षा को केवल एक कानून नहीं, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में परिभाषित किया —श्री राजू सिंह, थाना प्रभारी, रोहनिया ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा तब संभव है जब हर घर, हर मन में सम्मान की भावना हो। श्री रामकुमार पांडेय, चौकी इंचार्ज, भदवर ने युवाओं से आह्वान किया कि दूसरों की सुरक्षा तभी होगी, जब हम स्वयं जागरूक नागरिक बनेंगे। सुश्री निरुपमा यादव, सब इंस्पेक्टर, उ.प्र. पुलिस ने कहा कि नारी वही नहीं जो डरती है, नारी वह है जो अपनी शक्ति को पहचानती है।

प्रो. पी. एन. झा, निदेशक, एस.एम.एस. वाराणसी ने अपने स्वागत वक्तव्य में कहा कि शिक्षा का असली उद्देश्य सिर्फ ज्ञान नहीं, बल्कि एक ऐसे समाज का निर्माण है जो सुरक्षित, समान और संवेदनशील हो।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. पल्लवी पाठक ने किया, जिन्होंने अपनी ऊर्जावान शैली से मंच को जीवंत बना दिया। छात्राओं की उत्साही भागीदारी ने इस अभियान को एक सशक्त स्वर प्रदान किया।

मिशन शक्ति 5.0 ने यह याद दिलाया कि नारी शक्ति कोई कल्पना नहीं — वह हर परिवर्तन की प्रेरक धारा है। उसकी सुरक्षा, समाज की असली परीक्षा है।

 

स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेज, वाराणसी और उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान


Admission Enquiry Form


X